जयपुर.जयपुर की शहरी सरकार रामोत्सव से पहले 'बजटोत्सव' मनाने जा रही है. ग्रेटर नगर निगम का बजट गुरुवार को पेश किया जाएगा. इस वित्तीय वर्ष के बजट बैठक में 1189.42 करोड़ का बजट रखा जाएगा, जो पिछले बजट की तुलना में 20 फीसदी अधिक है. इसमें सफाई, लाइट और गाड़ियों पर 28% तक बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, नई सड़क, कच्ची बस्ती और गौशाला के बजट में कोई इजाफा नहीं किया गया है.
पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजनों की तैयारी में जुटा है. जयपुर में भी अल्बर्ट हॉल पर मिनी राम मंदिर प्रतिरूप बनाया जाएगा. इस दौरान ड्रोन शो के जरिए राम मन्दिर और रामकृति दिखाई जाएगी. इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने इसका पहला निमंत्रण मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दिया.
इसे भी पढ़ें -ग्रेटर नगर निगम का मानवीय पहलू : मृतक सफाई कर्मी के बच्चों की कराई 5-5 लाख की FDR
हालांकि, ग्रेटर निगम ने इस आयोजन से पहले बजट पेश करने की प्लानिंग की है. मेयर सौम्या गुर्जर के कार्यकाल का ये चौथा बजट है. पिछले 2 साल के बजट बैठक के बजाए सीधे सरकार को भिजवाया गया था. लेकिन इस बार विशेष बैठक बुलाकर मेयर ने बजट पास करने का फैसला किया है. अचानक बैठक बुलाने के इस फैसले ने पार्षदों को भी चौकाया है. क्योंकि नियमानुसार सात दिन पहले पार्षदों को पत्र लिखकर बजट बैठक बुलाने का प्रावधान है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
इन मदों में कम बजट
- गौशालाओं में गायों के चारे और दवाओं के लिए 28.01 करोड़ रुपए कर प्रावधान है, जिसे आगामी वित्त वर्ष में भी समान रखा गया है.
- शहर में नई सड़कें बनाने के लिए भी इस बार पहले की तरह 40 करोड़ का प्रावधान रखा है.
- कच्ची बस्तियों में विकास कार्य पर जो बजट प्रावधान 2 करोड़ से घटा कर 1 करोड़ किया है.
- शहर के पार्क के रखरखाव के लिए मौजूदा बजट 21.57 करोड़ रुपए स्व बढ़ाकर 23.07 करोड़ रुपए किया है.
- सड़क, सीवर, कब्रिस्तान-शमशान, पब्लिक टॉयलेट, फुटपाथ, एसटीपी प्लांट के रखरखाव और विकास कार्यों पर 174.82 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जबकि पिछले साल 190.49 करोड़ रुपए का प्रावधान था.
- जयपुर में नए सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए पिछली बार के 2 करोड़ रुपए की जगह इस बार 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
इसे भी पढ़ें -Green Bonds जारी करेगा ग्रेटर नगर निगम, ये प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में किए गए शामिल...
इनमें बढ़ाया बजट
- शहर में सफाई के बजट में 29 फीसदी बढ़ोतरी की है. ये बजट पहले 264.91 करोड़ से बढ़ाकर 341 करोड़ किया गया है.
- डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का बजट 80 से 90 करोड़ रुपए किया है.
- शहर में रोड लाइट पर बजट को 41 करोड़ से बढ़ाकर 52.51 करोड़ किया है.
- फायर शाखा में भी बजट 12.71 से 15.71 करोड़ रुपए किया गया है.
- केंद्र की अमृत योजना के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों में 20 करोड़ रुपए से बजट बढ़ाकर 115 करोड़ किया गया है.