राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Session : सदन में आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सरकार विपक्ष के सवालों का देगी जवाब - rajasthan politics

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों के बजट पर चर्चा (Rajasthan Assembly Session 2023) होगी. इस दौरान सदन में पूछे गए सवालों का सरकार जवाब भी देगी.

Rajasthan Assembly Session
Rajasthan Assembly Session

By

Published : Mar 1, 2023, 8:32 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग की अनुदान की मांगों पर विचार होगा. विधानसभा में होने वाले प्रश्नकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खान, कारागार, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, सैनिक कल्याण, जनजाति क्षेत्रीय विकास, आबकारी, गोपालन, देवस्थान विभागों से जुड़े प्रश्नों पर मंत्री जवाब देंगे.

पढ़ें:राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर लगाए फर्जी मुकदमा करने के आरोप, भाजपा ने किया हंगामा

ये रहेगी आज कार्य सूची : विधानसभा में आज प्रश्नकाल के बाद विधायक जगदीश चंद्र सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गेहूं की आपूर्ति समय पर नहीं किए जाने को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं, विधायक छगन सिंह आहोर विधानसभा में विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा कराने के बाद भी कनेक्शन जारी नहीं करने से उत्पन्न हुई स्थिति के संबंध में ऊर्जा राज्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ें:Rajasthan Budget Session: संजीवनी केस में राजेंद्र राठौर ने सदन में सरकार को घेरा, लहराए फोटो

मंत्री शांति धारीवाल सदन में जयपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन 2021-22 करेंगे. साथ ही राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड का 17 वां वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का 11वां वार्षिक प्रतिवेदन साल 2018-19 एवं साल 2020-21 को रखेंगे. इसके बाद प्राक्कलन समिति के प्रतिवेदन का उपस्थापन होगा, जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित तृतीय प्रतिवेदन, आबकारी विभाग से संबंधित चतुर्थ प्रतिवेदन और प्राकलन समिति के 2019-20 के प्रथम प्रतिवेदन में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग से संबंधित सिफारिशों पर शासन की तरफ से की गई कार्रवाई और क्रियान्वित का विषय प्रतिवेदन रखा जाएगा. उसके बाद प्रदेश में सबसे अहम विभागों में से एक शिक्षा विभाग की अनुदान की मांगों पर विचार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details