राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट 2019 : बीमा क्षेत्र में होगा 100 फीसदी विदेशी निवेश...मीडिया में भी बढा़ई जाएगी सीमा - Indian Railways

इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि जनसंचार में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार हो रहा है. इसके साथ ही एविऐशन और एनिमेशन के सेक्टर में भी एफडीआई पर विचार किया जाएगा. वहीं बीमा सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई पर भी सोचा जा रहा है.

बीमा क्षेत्र में होगा 100 फीसदी विदेशी निवेश

By

Published : Jul 5, 2019, 12:16 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय रेल के विकास के लिए भी इसमें पीपीपी मॉडल लागू करने का प्रस्ताव वित्त मंत्री की ओर से बजट में रखा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्यों कि रेलवे के विकास के लिए करीब 50 लाख करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता है.

वहीं वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य जल रास्ते को बढ़ावा देना है. वहीं विद्युत क्षेत्र में वन नेशन, वन ग्रिड के लिए भी सरकार आगे बढ़ रही है. इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details