बजट 2019 : वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, रेलवे में पीपीपी मॉडल का प्रस्ताव
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहले बजट में कई घोषणाएं की गई. इसमें भारतीय रेल के विकास के लिए इसमें भी पीपीपी मॉडल लागू करने की बात कही गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्यों कि रेलवे के विकास के लिए करीब 50 लाख करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता है.
रेलवे में पीपीपी मॉडल का प्रस्ताव
नई दिल्ली. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य जल रास्ते को बढ़ावा देना है. वहीं विद्युत क्षेत्र में वन नेशन, वन ग्रिड के लिए भी सरकार आगे बढ़ रही है. इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो रहा है.