जयपुर.अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जयपुर से हज यात्रा 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि ये हज यात्रा तीन चरणों में संपन्न की जाएगी. ऐसे में तीसरे चरण के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार 340 सीटर बोइंग 777 भी उड़ान भरेगा. जयपुर एयरपोर्ट से ऐसा पहली बार होगा जब यह बोइंग विमान जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा.
जयपुर एयरपोर्ट से हज की पहली फ्लाइट 20 जुलाई को रवाना होगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं, हज जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष विमान भी हैं. जिसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार 340 सीटर बोइंग विमान भी उड़ेगा. हालांकि, प्रथम चरण में 400 सीट क्षमता के बोइंग 747 तो वहीं दूसरे चरण में 250 सीट क्षमता के बोइंग 787 और आखिरी चरण में 340 सीटर बोइंग 777 विमान जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे.