पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या जयपुर.जमवारामगढ़ की आंधी थाना पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात व्यक्ति के जघन्य ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलवर निवासी आरोपी महेश उर्फ रवि, राजेश कुमार और महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाकर अपनी पति की हत्या करवाई थी. 3 अक्टूबर को आंधी थाना इलाके में दांतली घाटी बंधे के पास शव बरामद हुआ था.
जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक आंधी थाना इलाके में दांतली से महंगी जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पत्थर से सिर कुचला हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया. मृतक की शिनाख्त अलवर निवासी विश्वनाथ योगी के रूप में हुई. मृतक के भाई की ओर से आंधी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने मामले में स्पेशल टीम का गठन किया. स्पेशल टीम ने 24 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की हत्या
हत्या का कारण: पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक विश्वनाथ योगी की पत्नी ममता देवी का करीब दो-तीन वर्ष से महेश कुमार उर्फ रवि योगी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बारे में परिवारजनों को कुछ समय से उनके संबंधों के बारे में संदेह हो गया था. परिवारजन निगरानी रखने लग गए थे. विश्वनाथ योगी और महेश कुमार उर्फ रवि योगी जयपुर शहर में ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे. विश्वनाथ महीने में एक दो बार गांव आता था. विश्वनाथ योगी ने करीब 9-10 महीने पहले जयसिंहपुरा खोर में एक प्लाट खरीदा था, जहां पर कुछ दिनों के लिए मृतक विश्वनाथ की पत्नी भी रही थी.
पढ़ें:Dholpur Crime News : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमी ने ही महिला की गला दबाकर की थी हत्या...पुलिस ने दबोचा
मृतक की पत्नी ममता उसके पति की देखरेख के कारण अपने प्रेमी से नहीं मिल पाती थी. जिसकी वजह से कुछ समय बाद अपने ससुराल जाकर रहने लग गई थी. वर्तमान में विश्वनाथ योगी अपने लड़के समेत प्लाट में जयसिंहपुरा खोर रहता था. पिछले कई महीनों से विश्वनाथ की पत्नी उसके गांव रह रही थी. विश्वनाथ की पत्नी ममता और उसके प्रेमी महेश कुमार ने मिलकर योजना बनाई थी कि विश्वनाथ को मारकर अपने रास्ते से हटा देंगे. इसके बाद दोनों जयसिंहपुरा खोर वाले प्लाट में साथ-साथ रहेंगे. वहां पर समाज और परिवार का डर भी नहीं रहेगा.
पढ़ें:कब्रिस्तान में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, नोएडा से बुलाए दो हत्यारे
योजना बनाकर महेश कुमार ने अपने साथ जयपुर में ई-रिक्शा चलाने वाले गांव के ही राजेश कुमार मीणा उर्फ राजू मीणा और महेंद्र कुमार योगी को पैसों का लालच देकर अपने साथ हत्या की योजना में शामिल कर लिया. 2 अक्टूबर को विश्वनाथ योगी की पत्नी ममता ने अपने प्रेमी महेश कुमार को बताया कि आज मेरा पति विश्वनाथ पीहर आ रहा है. योजना के अनुसार महेश कुमार ने विश्वनाथ योगी को राजेश कुमार मीणा और महेंद्र कुमार योगी के साथ मिलकर जमवारामगढ़ में रोक लिया.
विश्वनाथ की मोटरसाइकिल पर अपने साथी के साथ बैठकर परिचित को भैंस दिलाने की बोलकर सुनसान जगह पर ले गया. जहां पर बात करने के लिए बोलकर गाड़ी रूकवाई और पत्थर उठाकर विश्वनाथ की कनपटी के पास मारा, जिससे विश्वनाथ अचेत होकर गिर गया. इसके बाद महेश कुमार और फिर रवि योगी और राजेश कुमार मीणा ने विश्वनाथ योगी को हाथ-पैर पकड़कर झाड़ियां में खाली जगह पर लेटा दिया. इसके बाद बड़े पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान छुपाने के लिए जेब से मोबाइल और कागजात भी निकाल लिए. मृतक की मोटरसाइकिल को लेकर वापस जयपुर शहर चले गए थे.