जयपुर. राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव को भरतपुर थानाधिकारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने भरतपुर थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजयुमो का आरोप है कि भरतपुर थानाधिकारी कैलाश मीणा ने नगर पालिका पार्षद वेद प्रकाश पटेल के साथ बदसलूकी की है.
पढ़ें-पुलिस और हार्डकोर क्रिमिनल के बीच ऐसे हुई मुठभेड़, देखें लाइव वीडियो
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है भरतपुर थानाधिकारी कैलाश मीणा अपनी टीम के साथ सड़क किनारे बसे गरीब लोगों के आवासों को तोड़फोड़ कर हटवा रहे थे. नगर पालिका पार्षद वेद प्रकाश पटेल ने लोगों की ओर से स्वयं खाली करने की बात कही तो इस बात से नाराज होकर थानाधिकारी ने पटेल के साथ गलत व्यवहार किया.
भरतपुर थानाधिकारी के खिलाफ भाजयुमो ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन पढ़ें-मरीज को ICU नहीं देने पर फोर्टिस हॉस्पिटल पर 5.75 लाख का हर्जाना
युवा मोर्चा ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर इस घटना से अवगत कराया. साथ ही युवा मोर्चा ने 3 दिन में थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.