राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बढ़ती महिला हिंसा पर बीजेपी का थाली नाद 5 को, महिला मोर्चा करेगी सीएम हाउस का घेराव - महिलाएं 5 जुलाई को थाली बजा कर नाद करेंगी

प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा की घटनाओं को लेकर 5 जुलाई को बीजेपी महिला मोर्चा थाली नाद के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी. प्रदर्शन को लेकर सोमवार को बीजेपी मुख्यालय पर मोर्चे की प्रदेश प्रभारी और सांसद दिया कुमारी ने जानकारी दी.

BJP Women wing to protest at CM house on July 5, MP Diya Kumari gives details
बढ़ती महिला हिंसा पर बीजेपी का थाली नाद 5 को, महिला मोर्चा करेगी सीएम हाउस का घेराव

By

Published : Jul 3, 2023, 7:01 PM IST

बीजेपी महिला मोर्चा 5 जुलाई को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव

जयपुर.प्रदेश में अब बीजेपी ने महिला हिंसा को बड़ा मुद्दा बना दिया है. बढ़ते महिला अपराध को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश सड़कों पर उतरेगा. 5 जुलाई को थाली नाद के साथ सीएम आवास को घेराव किया जाएगा. मोर्चे की प्रदेश प्रभारी और सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं बीजेपी मुख्यालय से इस महिला विरोधी सरकार के खिलाफ हाथों में थाली और चम्मच लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगी.

रेप के मामले में ’नंबर 1’ राजस्थानः दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश इन साढ़े चार सालों में महिला दुष्कर्म में नंबर 1 पर पहुंच गया है. राजस्थान रेपिस्तान बन गया और इस सरकार के मंत्री कहते हैं ये तो मर्दों का प्रदेश है. एक जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री का यह बयान बताता है कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की मानसिकता कितनी घृणित है. बढ़ा दुर्भाग्य है कि प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सीएम कुर्सी बचाने में लगे हैं. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इन साढ़े चार सालों में दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के मामलों में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिस प्रदेश में महिलाओं के सम्मान के लिए रानी पद्मिनी और मां पन्नाधाय ने बलिदान दिया, उस प्रदेश में महिलाओं की यह स्थिति शर्मसार करती है.

पढ़ें:राजस्थान में इतनी अराजकता कि महिलाएं ज्वेलरी पहनने से कतराती हैंः भाजपा एमएलए

थाली बजा कर होगा नादः दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की इस गूंगी-बहरी सरकार को प्रदेश से भागने के लिए मोर्चे की सैकड़ों महिलाएं 5 जुलाई को थाली बजा कर नाद करेंगी. महिलाएं थाली नाद के साथ गहलोत सरकार को जगाने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगी. दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया गहलोत यह कहकर दुष्कर्म आरोपियों का बचाव करते हैं कि दुष्कर्मियों को फांसी की सजा नहीं देनी चाहिए. वरना दुष्कर्म के अधिकांश मामलों में आरोपी दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हत्या भी करने लगेंगे. कांग्रेस के नेताओं के ये बयान इनकी महिला विरोधी मानसिकता को स्पष्ट करते हैं.

पढ़ें:राजस्थान में बढ़ते अपराध के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल, 5 जुलाई को जयपुर में होगा 'थाली नाद आंदोलन'

घर से सड़क भी सुरक्षित नहींःदीया कुमारी ने कहा कि प्रदेशभर में महिलाएं और बच्चियां घर से सड़क तक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. चाहे वह एंबुलेंस, सड़क, घर, अस्पताल और पुलिस थानों तक में महिला सुरक्षित नहीं है. यहां तक पुलिस के थानों में भी सुरक्षित नहीं. पिछले दिनों बीकानेर में कोचिंग जा रही बालिका के साथ दरिंदों ने पहले दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी और उनके आरोपी और कोई नहीं पुलिस वाले थे. दीया कुमारी ने कहा कि बीकानेर में ही नहीं प्रदेश में जयपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, उदयुपर, अलवर और भिन्न-भिन्न स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध घटित हुए हैं.

अजमेर की महिलाएं भी लेंगी सीएम आवास घेराव में भागः बीजेपी की महिला मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश भर से महिलाएं जयपुर पंहुचकर 5 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव करेंगी. अजमेर से भी 3 हजार महिला कार्यकर्ता जयपुर में थाली नाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सरिता गैना शामिल, मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भदेल ने कहा कि साढ़े 4 वर्षों में वर्षों में महिला अत्याचार और अपराध के मामले इतने बढ़ गए हैं कि देश में राजस्थान नंबर वन पर है. प्रदेश में महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस नहीं समझती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details