जयपुर.लोकसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन पार्टी ने अब तक उसे स्वीकार नहीं किया. हालांकि अपने नेता के इस्तीफा के बाद कई प्रदेशों के कांग्रेस अध्यक्ष और बड़े नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफे की पेशकश कर डाली. लेकिन, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट द्वारा ऐसा नहीं किया गया. यहीं कारण है कि भाजपा नेता अब इस पर भी चुटकी ले रहे हैं.
भाजपा वासुदेव देवनानी ने कसा तंज
पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब गहलोत और पायलट अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की ही नहीं सुनते तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह प्रदेश की जनता की बात आखिर कैसे सुनेंगे.