जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल मनोनीत होने पर गुरुवार को विपक्ष की ओर से विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में आमेर से विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सदन में बोलने की जिम्मेदारी निभाई. पूनिया ने अपने करीब 45 मिनट के जवाब में गहलोत सरकार के न केवल चार साल की खामियों को गिनाया बल्कि इस सरकार के आखिरी बजट को जनता को लगने वाली चपत करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, तो घोषणाओं का अंबार लगा दिया, जबकि यही घोषणा अगर 2018 में करते और 2019 में पूरा करते तो सरकार की नियत दिखाई देती. पूनिया ने किसान, बेरोजगार, महिला, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा.
बजट की टैग लाइन पर कसा तंज: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जगह बजट पर विपक्ष की तरफ से बोलते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि मैं उम्र और अनुभव में सबसे छोटा हूं. मेरी स्थिति परीक्षार्थी की तरह है. जब मैं एग्जाम दे रहा हूं और ऊपर मेरी कॉपी कोई जांच रहा है. पूनिया ने कहा बजट की टैग लाइन पर तंज कसा. उन्होंने बजट बहस के दौरान कहा कि यह बजट बचत, राहत और बढ़त का नहीं, बल्कि राजस्थान की जनता को चपत का है, यह डूबत है राजस्थान की. पूनिया ने कहा कि जो बजट में घोषणा हुई है, वह पूरी होने वाली नहीं है. अगर सरकार की नियत इतनी अच्छी होती, तो इन घोषणाओं को अपने पहले पेश हुए बजट में करते ताकि वह धरातल पर उतर सकती.
पढ़ें:गहलोत ने कहा- राजस्थान का बजट ऐतिहासिक, सभी मुख्यमंत्रियों को भेजूंगा इसकी कॉपी
कांग्रेस की सियासी गुटबाजी पर साधा निशाना: पूनिया ने इस दौरान कांग्रेस की 4 साल में आपसी गुटबाजी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार में जिस तरीके से आपसी खींचतान चली, उसका खामियाजा प्रदेश की आम आवाम को उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कोई बच्चा पैदा होगा, तो उस पर 90 हजार रुपए का कर्जा होगा. सरकार हैप्पीनेस इंडेक्स की बात कर रही थी. मगर इसकी सबसे ज्यादा जरूरत मेरे सामने वाला पक्ष को है. जिनकी सरकार 52 दिन तक बाड़े में बंद रही और राजभवन में शपथ ग्रहण के दौरान दूसरे मुख्यमंत्री के नारे लगे. प्रदेश में आज तक मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है.
जिस तरह पेपर लीक, वैसे ही बजट लीक: पूनिया ने पेपर लीक के साथ-साथ बजट लीक पर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 4 सालों में 16 से ज्यादा पेपर लीक हुए, उसी तरीके से उसका असर इस कदर पड़ा की सरकार का बजट पेश होने से पहले लीक हो गया. पूनिया ने बजट पेश करते वक्त पुराने बजट की कॉपी के पढ़ने के मामले पर भी कहा कि प्रदेश के मुखिया को इस बात का भी पता नहीं था कि वह पुराने बजट की कॉपी पढ़ रहे थे. पूनिया ने कहा कि पीआर एजेंसी के जरिए बजट को चमकाने की कोशिश की गई, लेकिन यह बजट चमका नहीं बल्कि आम जनता को चपत लगा गया.