राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : बीजेपी का पलटवार, कहा- रणथम्भौर तो वे अक्सर आती हैं, लेकिन उन्हें दुष्कर्म पीड़िताएं नजर नहीं आतीं

प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को बयान दिया कि साढ़े चार साल बाद प्रियंका को राजस्थान की याद आई.

BJP Slams Priyanka Gandhi Rajasthan Visit
प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर बीजेपी का तंज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 10:25 PM IST

प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर बीजेपी का पलटवार

जयपुर.कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने दौसा में जनसभा कर प्रदेश की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. प्रियंका के बयानों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी के नाम पर कांग्रेस जनता को भ्रमित और गुमराह करने की कोशिश कर रही है. सफेद झूठ बोलना कांग्रेस के डीएनए में शामिल है, लेकिन प्रदेश की जनता अब इनके झूठे बयानों में आने वाली नहीं है. इसके साथ ही भाजपा ने प्रियंका गांधी के चुनावी दौरे पर भी सवाल उठाए हैं.

पर्ची पढ़कर भाषण पूरा करके चलीं गईं :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने सियासी पर्यटन पर राजस्थान आईं थीं. यह कोई नई बात नहीं है. अपने परिवार सहित रणथम्भौर तो वे अक्सर आती रहतीं हैं, बस उन्हे दुष्कर्म पीड़ित महिलाएं और गैंगरेप की शिकार नाबालिग नजर नहीं आतीं. आज भी प्रियंका गांधी बिना तथ्यों के डिजाइन बॉक्स की ओर से पकड़ाई पर्ची को पढ़कर अपना भाषण पूरा करके चलीं गईं. अच्छा होता प्रियंका गांधी प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और किसानों की भी सुध लेतीं. राजस्थान में साढ़े चार साल लूट, झूठ और फूट की सरकार चली है जिसपर प्रियंका गांधी एक शब्द नहीं बोलतीं.

पढ़ें. Rajasthan : प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कहा- इनकी नीति है गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना

राजस्थान सबसे असुरक्षित : उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रियंका गांधी खुद भ्रष्टाचार की स्टेक होल्डर हैं. उनके परिवार ने बीकानेर में किसानों की जमीनें हड़पने का काम किया, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में 22 प्रतिशत दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं और आज देश के सबसे असुरक्षित 10 जिलों में से 8 जिले राजस्थान से हैं. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान में महिला सुरक्षा के क्या हाल हैं. अच्छा होता प्रियंका गांधी राजस्थान में आकर पीड़ित महिलाओं और उनके परिवारों का ढांढस बंधाती.

टुकड़े-टुकड़े कांग्रेस :शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में जनता ने बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार बनाई, लेकिन ये लोग स्थिरता नहीं रख पाए. पूरे पांच साल सरकार अस्थिर रही. टुकड़े-टुकड़े कांग्रेस का यह हाल रहा कि इनको ये नहीं पता कि कांग्रेस देश में कहां एकजुट है. कर्नाटक में डीके और सिद्धारमैया की गुटबाजी, महाराष्ट्र में पटोले और थोरात की गुटबाजी, हिमाचल में सुक्खु और वीरभद्र गुट और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता सबके सामने आ गई है. एकजुटता की बात करने वालीं प्रियंका गांधी को कांग्रेस के भीतर चल रहा सिर फुटव्वल दिखाई क्यों नहीं देता? पूनावाला ने कहा कि झूठ कांग्रेस और उनकी सरकार साढ़े चार साल तक बोलती रही. लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करती रही. किसानों को कहा कि आपका कर्ज 10 दिन में माफ कर देंगे, लेकिन आज कर्ज माफ करने वाले को राजस्थान में आने से डर लग रहा है.

पढ़ें. ERCP Jan Jagran Abhiyan : प्रियंका गांधी बोलीं- हमारे पास गहलोत जैसे अनुभवी और पायलट जैसे भविष्य की ओर देखने वाले नेता

घावों पर नमक छिड़का :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि प्रियंका गांधी का भाषण अशोक गहलोत सरकार के कुशासन, अकर्मण्यता, अपराध, भ्रष्टाचार से पीड़ित प्रदेश की जनता के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. अपने भाषण में केंद्र सरकार की आलोचना और गहलोत सरकार की प्रशंसा के अलावा उन्होंने कोई नई बात नहीं की. गहलोत सरकार ने जिन योजनाओं के आंकड़े लिख कर दिए उन्हें पूरे जोश के साथ बोल दिया. यह तो पता करना चाहिए कि उन योजनाओं का लाभ कितने दिन और कितने लोगों तक पहुंचा है. जोशी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से दुष्कर्म से पीड़ित महिलाएं और बच्चियां न्याय की पुकार कर रही हैं, आखिर उन्हें कब न्याय मिलेगा? उनके आंसू कब पोछे जाएंगे? पूरे पांच साल में क्यों प्रियंका गांधी या गांधी परिवार का कोई सदस्य उनका हाल जानने नहीं आया?

भ्रमित और गुमराह करने की कोशिश :नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि दौसा के सिकराय में ईआरसीपी को लेकर आयोजित सभा में राजनीतिक पर्यटक की भांति आईं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ईआरसीपी को लेकर जनता को भ्रमित करने का काम किया है. सभा में प्रियंका गांधी ने जनता को यह नहीं बताया कि 23 जनवरी 2023 को राज्यपाल अभिभाषण के पैरा 170 में सरकार ने वर्ष 2051 तक इस परियोजना को पूरा करने की बात क्यों कही थी? बजट 2021-22 में मुख्यमंत्री ने 37 हजार करोड़ की ERCP परियोजना को पूरी करने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी. 2023-24 का बजट भी आ गया, लेकिन ERCP धरातल पर क्यों नहीं आई ? सरकार ने ERCP की तकनीकी खामियों को दूर क्यों नहीं किया और ERCP को राज्य सरकार की ओर से अपने संसाधनों से पूरा करने के वादे का क्या हुआ?

पढे़ं. Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : दीया कुमारी ने उठाए सवाल, कहा- पांच साल में नहीं दिखाई शक्ल, सिर्फ पिकनिक मनाने आतीं हैं

फ्लॉप हो चुकी योजनाओं का जिक्र किया : राठौड़ ने कहा कि प्रियंका गांधी ने महिला होने के नाते राजस्थान में बढ़ते महिला अत्याचार और दुष्कर्म पर कुछ नहीं कहा और कांग्रेस की सारी फ्लॉप हो चुकी योजनाओं का जिक्र कर जनता को भ्रमित करने का जो पैंतरा आजमाया है. इसकी हकीकत जनता 5 वर्षों से जानती है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राजस्थान में आकर प्रदेश के किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से तमाम वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं किया.

Last Updated : Oct 20, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details