गहलोत सरकार पर बीजेपी करेगी चौतरफा हमला, बताया ये प्लान... जयपुर. ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के जरिए अगले 5 दिन बीजेपी के अलग-अलग मोर्चों की ओर से सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. जिसमें महिला मोर्चा की ओर से कांग्रेस विधायकों के घरों पर थाली नाद, तो युवा मोर्चा वाहन रैली के जरिए आक्रोश दिखाएगा. वहीं किसान मोर्चा माटी का तिलक लगा कर विरोध प्रदर्शन करेगा.
पांच दिन अलग-अलग कार्यक्रमः बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से गहलोत सरकार का कुशासन का राज रहा है, उसके खिलाफ अब प्रदेश की आम आवाम उठ खड़ी हुई है. जनता में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर रहा, महिला हिंसा और दुष्कर्म के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पेपर लीक की चीट ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया, कर्ज माफी के झूठे वादे ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.
पढ़ें:BJP Mission 2023: बीजेपी ने बूथ के साथ विधानसभा को किया टारगेट, विधायकों को दिया 200 प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लक्ष्य
इन सभी मुद्दों को लेकर इस अभियान के जरिए गांव-ढाणी तक बीजेपी का हर नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहा है. इसी के तहत बीजेपी महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा को अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी हुई है, जिसके तहत अगले 5 दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. गोठवाल ने बताया कि राजधानी जयपुर से लेकर गांव ढाणी तक बीजेपी का यह दस्ता सरकार को घेरने का काम करेगा और 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय घेराव के लिए आम आवाम को आमंत्रित करेगा.
पढ़ें:राजस्थान और बंगाल में महिला अत्याचार के विरोध में भाजपा सांसदों का प्रदर्शन, दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायकों के घरों पर थाली नादःबीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने बताया कि महिलाओं के साथ बढ़ती हिंसा और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला मोर्चा की ओर से थाली नाद अभियान के तहत अगले 2 दिन प्रदेश भर में कांग्रेस के विधायकों के घरों पर विरोध प्रदर्शन होगा. थाली नाद विरोध प्रदर्शन में मोर्चे की बहनें अपने हाथों में थाली और चम्मच लेकर कांग्रेस विधायकों के घरों के बाहर जाएंगी और थाली नाद करके उन्हें इस बात का एहसास कराएंगी कि जिस जिम्मेदारी के साथ जनता ने उन्हें चुनकर भेजा. उसमें वह नाकाम रहे. इसलिए अब इस सत्ता से बाहर जाने का वक्त आ गया है.
पढ़ें:शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ एसीबी पहुंची भाजपा, 50 फीसदी कमीशन और पीडीआई पर रोक लगाने का आरोप
युवा मोर्चा की वहान रैलीःबीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि प्रदेश में पेपर लीक के नाम पर जिस तरह से युवाओं के साथ में धोखा हुआ है और भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर पहुंचा है. उसके विरोध में युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वाहन रैली के जरिए विरोध दर्ज कराया जाएगा. चेची ने कहा कि यह सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन वादों को भूल चुकी है और उन वादों को याद दिलाने के लिए अब युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर निकल चुका है . उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह वाहन रैली सरकार को उनकी नाकामी को तो याद ही दिलाएगी.