राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष ने दिए जीत के टिप्स - jaipur news

प्रदेश भाजपा आगामी निकाय चुनावों के लिए तैयारी में जुट गई है. जिसे लेकर मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक का संबोधन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने किया.

भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर बैठक, BJP meeting on body elections

By

Published : Sep 24, 2019, 7:25 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा आगामी निकाय चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. जिसे लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को अहम बैठक का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक को संबोधित किया. इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि हमें जिस की सरकार होती है उसका निकाय चुनाव में पलड़ा भारी रहता है इस अवधारणा को तोड़ना है और सभी 52 निकायों में भाजपा का कमल खिलाना है.

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

पार्टी मुख्यालय में हुई अहम बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें केवल जीत का दम नहीं भरना बल्कि चुनौती को लेकर सफलता की ओर आगे बढ़ना है. जिसमें सभी कार्यकर्ता जी जान से जुटेंगे तो हम 52 निकायों में जीत हासिल कर पाएंगे.

पढे़ं- जब हनुमान से बचने के लिए शनि ने किया स्त्री रूप धारण

साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं की ताकत पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा हमें मोदी सरकार की सफलता को भी जनता के बीच बताते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार की विफलताओं को भी आम मतदाताओं के बीच रखना होगा. वहीं प्रदेश मुख्यालय पर हुई बैठक में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा हुई. साथ ही कई जिलों से आए प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी दी गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details