राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी ने नहीं निभाया राजधर्म, जनता देश हित में करे कांग्रेस को वोट: खाचरियावास - statement

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. कई चेहरों की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर लगी हुई है. वहीं इस बीच राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनता से देश हित में कांग्रेस को वोट करने की अपील करते हुए. बीजेपी पर जमकर तंज कसे.

मतदान करते मतदाता

By

Published : May 12, 2019, 8:28 PM IST

जयपुर.देश में आज हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. दिल्ली और हरियाणा में इस चरण में मतदान पूरा हो जाएगा. बाकी राज्यों की बची हुई सीटों पर सातवें चरण में मतदान होगा.

इस बीच राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने देश हित में कांग्रेस को वोट करने की जनता से अपील की साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राजधर्म निभाना कांग्रेस और बीजेपी दोनों की जिम्मेदारी है. लेकिन बीजेपी ने राजधर्म नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि जनता दोनों दलों को तराजू में तोल कर देखें और फिर कांग्रेस को वोट करें. खाचरियावास ने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाषण और मन की बात करने से पेट नहीं भरता.

बीजेपी ने नहीं निभाया राजधर्म, जनता देश हित में करे कांग्रेस को वोट: खाचरियावास

पीएम बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं. लेकिन बीते 5 सालों में इस देश में कोई काम नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और महात्मा गांधी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उंगली नहीं कटाई. वो डायलॉग बाजी करके देश का शासन लेना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में है और इस बीच तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त है. इस क्रम में प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अब बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए 23 मई को कांग्रेस के पक्ष में जनता का रुझान सामने आने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details