जयपुर. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर ब्रेक लगाना शुरु हो गया है. हाल ही में गहलोत सरकार के स्वीकृत कार्यों पर रोक लगाने के बाद अब राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए है. सरकार के इस फैसले उन युवाओं को झटका लगा है, जो इस योजना का लाभ ले रहे थे.
ये हुआ आदेश जारी:आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त शासन सचिव भंवर लाल बैरवा ने आदेश जारी कर कहा कि राज्य में वर्ष 2021-22 से संचालित की जा रही राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को 31 दिसंबर 2023 से तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाता है. निदेशालय की ओर से जारी आदेश की कॉपी मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, उप शासन सचिव के साथ सभी जिला कलेक्टर को भेजी दी गई है.