राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की एक और योजना बंद, भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक - Big order of Bhajanlal government

प्रदेश की भजन लाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की एक और योजना पर ब्रेक लगा दिया है. सोमवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से ये 31 दिसम्बर 2023 से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को समाप्त करने के आदेश जारी किए.

राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यकम पर लगाया ब्रेक
राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यकम पर लगाया ब्रेक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 10:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर ब्रेक लगाना शुरु हो गया है. हाल ही में गहलोत सरकार के स्वीकृत कार्यों पर रोक लगाने के बाद अब राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए है. सरकार के इस फैसले उन युवाओं को झटका लगा है, जो इस योजना का लाभ ले रहे थे.

ये हुआ आदेश जारी:आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त शासन सचिव भंवर लाल बैरवा ने आदेश जारी कर कहा कि राज्य में वर्ष 2021-22 से संचालित की जा रही राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को 31 दिसंबर 2023 से तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाता है. निदेशालय की ओर से जारी आदेश की कॉपी मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, उप शासन सचिव के साथ सभी जिला कलेक्टर को भेजी दी गई है.

पढ़ें:भजनलाल सरकार का बड़ा आदेश, गहलोत सरकार के कार्यों पर लगाई रोक, जारी किए आदेश

क्या है योजना : बता दें कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम योजना को 2021 में शुरू किया था. इस योजना के तहत योग्य युवाओं को सरकार के साथ छह महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलता था. इंटर्नशिप के बाद राजीव गांधी युवा मित्र प्रमाण पत्र दिया जाता था. इंटर्नशिप की अवधि उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर हर छह महीने में बढ़ाई जाती थी. इंटर्नशिप की अधिकतम अवधि दो साल होती थी. इस योजना के तहत अब तक 50000 से ज्यादा युवाओं ने लाभ उठाया था.

Last Updated : Dec 25, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details