विराटनगर (जयपुर). राजधानी के पावटा पंचायत समिति क्षेत्र के पांचूडाला ग्राम पंचायत के सूखे कुएं में एक नील गाय का बच्चा गिर गया. ग्रामीणों ने जानवर के बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना एलएसए गोविंद भारद्वाज को दी गई.
पढ़ें:भीलवाड़ा: टेंट के बर्तन धोते वक्त नाड़ी में डूबने से 2 युवकों की मौत
सूचना मिलते ही एलएसए गोविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे और नील गाय के बच्चे को रेस्क्यू किया. उन्होंने कुएं में नीचे उतरकर नील गाय के घायल बच्चे का उपचार किया. उनके अलावा मौके पर डॉ. गौरीशंकर शर्मा, जीव प्रेमी मोहित शर्मा, किशोर सिंह हेमपाल, हप्पी, दिव्या शर्मा, वनकर्मी यादराम जाखड़ और रमेश सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. एलएसए गोविंद भारद्वाज के साथ कुछ स्थानीय युवा भी कुएं में नीचे उतरे थे. उन्होंने नील गाय के बच्चे का उपचार करवाया और उसके बाद उसे सुकुशल बाहर निकालकर नील गाय के पास छोड़ा.