हनुमानगढ़.पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन एंड इंडियन ऑयल के तत्वाधान में शनिवार को जिले के जंक्शन-सूरतगढ़ बाईपास पर ईंधन बचाओ पर्यावरण बचाओ को लेकर सक्षम अभियान के तहत जागरूकता सेमिनार और रैली का आयोजन किया गया.
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन के अपव्यय को रोकने के लिए जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल एरिया मैनेजर मोहित भाटिया ने कहा कि बेहतर ड्राइविंग से ईंधन बचाया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि अगर वाहन की स्पीड कम की जाए तो भी ईंधन को बचाया जा सकता. मोहित का कहना है कि अगर हम बचत करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां भी इसका उपयोग कर सकेगी.