जयपुर. जिले के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विश्व अंगदान दिवस के मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि राजस्थान में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ी है. कई लोगों ने अपने अंगों का दान किया है और बहुत से लोगों का जीवन जीने की नई उम्मीद मिली है. प्रत्यारोपित के दौरान 11 हार्ट प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं और पांच हार्ट ट्रांसप्लांट प्रदेश में ही हुए हैं.
बता दें कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश में अंगदान की मुहिम परवान चढ़ी है और अब लोग अंगदान से जुड़ी मुहिम में पूर्ण रुप से भाग भी ले रहे हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों को एक नया जीवनदान मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.