राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPS Officer Transfer List : 142 पुलिस अधिकारियों के तबादले, जानिए क्या है चुनावी साल से कनेक्शन - Jaipur Latest news

गहलोत सरकार ने चुनावी साल में बड़े पैमाने पर पुलिस बेड़े में फेरबदल किया है. सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक रैंक के 142 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है.

RPS Officer Transfer List
RPS Officer Transfer List

By

Published : May 29, 2023, 11:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान में पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 142 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार, एपीओ चल रहे रुद्र प्रकाश शर्मा को राजसमंद, बेनीप्रसाद मीना को निम्बाहेड़ा, आशीष कुमार को छोटी सादड़ी, मनीष बड़गुर्जर को अजमेर ग्रामीण, मोहम्मद इस्लाम खान को राजगढ़, सत्येंद्र सिंह नेगी को अजमेर डिस्कॉम, नेमीचंद को महिला अपराध अनुसंधान सेल, अजमेर, देशराज गुर्जर को भीलवाड़ा शहर, विजय कुमार को अंता (बारां), तरुण कांत सोमानी को खानपुर (झालावाड़), नानालाल सालवी को एससी-एसटी सेल, प्रतापगढ़, अजीत मेघवंशी को अटरू (बारां), श्योजीराम मीना को इटावा (कोटा ग्रामीण), अरविंद जांगिड़ को एससी-एसटी सेल, बाड़मेर, पुष्पेंद्र हाड़ा को एससी-एसटी सेल, जैसलमेर, अशोक कुमार आजना को सहायक पुलिस आयुक्त, प्रताप नगर, जोधपुर, अनीता मीना को उच्चैन (भरतपुर), अजय कुमार शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त, चाकसू, जयपुर, श्याम सुंदर विश्नोई को कोटड़ी (भीलवाड़ा) लगाया गया है.

इसी तरह पवन कुमार भदौरिया को बीकानेर शहर, मजीद खान को आबकारी विभाग, मुकेश कुमार सोनी को गंगाशहर, रामेश्वर लाल को अनूपगढ़, वेदपाल मीणा को एससी-एसटी सेल बूंदी, जोगिंदर सिंह को लीव रिजर्व, पुलिस हाउसिंग, जयपुर, बुधराज को कपासन, कृष्णा सांवरिया को बड़ी सादड़ी, नगेंद्र कुमार सिंह को भरतपुर शहर, मनीष कुमार शर्मा को बाल अधिकार आयोग, जयपुर, सुरेश कुमार को बाड़ी, हिमांशु शर्मा को सरदारशहर, मनोज कुमार गुप्ता को मनिया (धौलपुर), दीपक खंडेलवाल को यातायात जयपुर (दक्षिण), रतन चावला को आसपुर (डूंगरपुर), चिरंजीलाल मीणा को मालवीय नगर, जयपुर, श्यामसुंदर को सोडाला, जयपुर, भोपाल सिंह भाटी को झोटवाड़ा, जयपुर, जोगेंद्र सिंह को यातायात जयपुर (पूर्व), फूलचंद मीणा को बस्सी, मेघचंद मीणा को लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, जयपुर, सतीश कुमार को एसडीआरएफ, जयपुर, उमेश निठारवाल को शाहपुरा (जयपुर), जितेंद्र सिंह शेखावत को पर्यटन विभाग जयपुर, अली मोहम्मद को नाचना, कैलाश विश्नोई को पोकरण, रामेश्वर लाल सहारण को डूंगरगढ़, तेज कुमार पाठक को बहरोड़, राव आनंद को नवलगढ़, पिंटू कुमार को भरतपुर ग्रामीण, राजवीर सिंह चंपावत को बिलाड़ा, भूपेंद्र सिंह को आहोर, पदम दान को बालेसर, मदनलाल रॉयल को ओसियां, नूर मोहम्मद को जोधपुर (पश्चिम), चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को अकलेरा, प्रेम कुमार को भोपालगढ़, सुदर्शन पालीवाल को अरनोद लगाया गया है.

ओमप्रकाश सारावग को जोधपुर पूर्व, देरावर सिंह सोढा को साइबर क्राइम, जालौर, पीयूष कविया को मंडोर, जोधपुर, मुरारी लाल मीणा को सपोटरा, आशीष कुमार भार्गव को नगर विकास विकास न्यास, कोटा और धर्मवीर चौधरी को कोटा पंचम सीओ लगाया गया है. इसी तरह से अंकित जैन को कोटा (तृतीय), हर्षराज खरड़ा को कोटा (चतुर्थ), मुकुल शर्मा को झालावाड़, घनश्याम मीणा को एससी-एसटी सेल, कोटा, गजेंद्र सिंह राव को कोटा ग्रामीण, राजू लाल मीणा को सांगोद, रामेश्वर लाल परिहार को जीआरपी कोटा, भवानी सिंह शेखावत को मकराना, रविराज सिंह को जीआरपी अजमेर, चांदमल सिंह आर्य को उदयपुर (पश्चिम), शिवरतन गोदारा को चिड़ावा, सुरेश शर्मा को रतनगढ़, बलवीर सिंह मीणा को झाडोल, जितेंद्र सिंह राठौड़ को पाली, ओमप्रकाश सोलंकी को साइबर क्राइम पाली, संतराम मीणा को बामनवास, धनफूल मीणा को धरियावद, संदीप सिंह शेखावत को एससी-एसटी सेल बांसवाड़ा, गोपाल लाल को बागीदौरा, रामगोपाल बसवाल को नगर (भरतपुर), रोहित कुमार मीणा को उनियारा, दिनेश सुखवाल को नाथद्वारा और छगन पुरोहित को डिस्कॉम उदयपुर में लगाया गया है.

पढ़ें :करप्शन में घिरे अफसर प्रतीक का बदला विभाग, गहलोत सरकार ने आधी रात को 11 IAS का किया तबादला, देखें लिस्ट

इस तबादला सूची के अनुसार, अब्दुल रहमान को एससी-एसटी सेल उदयपुर, अमरजीत चावला को गंगानगर ग्रामीण, सुधा पालावत को करणपुर, नरपत सिंह को साइबर क्राइम, डूंगरपुर, महावीर सिंह को रींगस, सुरेंद्र सिंह को खंडेला, राजेश कुमार कसाना को मसूदा, ईश्वर सिंह को बांदीकुई, उदय सिंह मीणा को आरएसी भरतपुर, हेरंब जोशी को ऋषभदेव, प्रभु लाल कुमावत को रावतभाटा, सांवरमल यादव को गंगरार, भवानी सिंह राठौड़ को सीआईडी एसएसबी उदयपुर, पुष्पेंद्र वर्मा को रानीवाड़ा, हिम्मत सिंह चारण को भीनमाल, सीमा चोपड़ा को जैतारण, महावीर प्रसाद शर्मा को तालेड़ा, रोहित चावला को आरएसी जयपुर, कैलाश जिंदल को कोटा (प्रथम), प्रशांत कौशिक को गंगानगर शहर, अरविंद कुमार को हनुमानगढ़, विनोद कुमार शर्मा को सांगानेर (जयपुर), हरि शंकर शर्मा को यातायात जयपुर (उत्तर), बाबूलाल बिश्नोई को गंगापुर सिटी, धर्माराम गिला को लक्ष्मणगढ़, मांगीलाल राठौड़ को सांचौर, गिरधर सिंह को छबड़ा, पूजा नगर को मानव तस्करी विरोधी सेल सीआईडी सीबी जयपुर, राजेश कुमार टेलर को केशोरायपाटन, सीताराम बैरवा को भुसावर, निहाल सिंह को गांधी नगर (जयपुर), अमीर हसन को नीमराणा, गुमाना राम को बायतु, अनुज शुभम को करौली, ओमेंद्र सिंह शेखावत को बूंदी, राजेश यादव को बाली, अचल सिंह देवड़ा को माउंट आबू, योगेश शर्मा को भीलवाड़ा सदर, इरफान अली को जेडीए जयपुर, अमर सिंह को टोडाभीम, सुगड़ सिंह को थानागाजी, नरेंद्र पारीक को एससी-एसटी सेल जयपुर, मदन लाल मीणा को कोटपूतली, रामानंद यादव को मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ जयपुर, शुभकरण को नागौर, राजेंद्र सिंह को टेक एंड एसएम यूनिट जयपुर, रामचंद्र को साइबर क्राइम जयपुर (दक्षिण), शिव प्रकाश हरगन को कुंभलगढ़, देवी सहाय मीणा को गुडामालानी, संजय शर्मा को जीआरपी (जयपुर), विजय कुमार सांखला को नसीराबाद, शकील अहमद को यातायात (सवाई माधोपुर), रितेश कुमार को यातायात (भीलवाड़ा), मीना मीणा को बोली, संजय शर्मा को यातायात जयपुर (पश्चिम) और गरिमा जिंदल का आरएसी (कोटा) तबादला किया गया है.

पढ़ें: 74 IAS transfer list: 74 आईएएस की तबादला सूची जारी, 15 नव घोषित जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त

जयपुर कमिश्नरेट में ये एसीपी बदले : इस तबादला सूची में अजय कुमार शर्मा को एसीपी चाकसू, दीपक खंडेलवाल को एसीपी ट्रैफिक दक्षिण, भोपाल सिंह भाटी को एसीपी झोटवाड़ा, श्यामसुंदर राठौड़ को एसीपी सोडाला, चिरंजीलाल मीणा को एसीपी मालवीय नगर, जोगिंदर सिंह को एसीपी ट्रैफिक पूर्व लगाया गया है. जबकि फूलचंद मीणा को एसीपी बस्सी, हरिशंकर शर्मा को एसीपी ट्रैफिक उत्तर, विनोद कुमार शर्मा को एसीपी सांगानेर, निहाल सिंह को एसीपी गांधीनगर, नरेंद्र पारीक को एसीपी एसटी एससी सेल जयपुर, रामचंद्र को एसीपी साइबर क्राइम साउथ, संजय शर्मा को डिप्टी एसपी जीआरपी जयपुर, संजय शर्मा को एसीपी ट्रैफिक वेस्ट और इरफान अली को उपाधीक्षक जेडीए लगाया गया है.

तबादला सूची पर चुनावी साल की छाप : चुनावी साल में पुलिस महकमे की यह तबादला सूची कई मायनों में अहम है. चुनावी साल होने के कारण इस तबादला सूची पर कांग्रेस और समर्थित विधायकों की पसंद और नापसंद की छाप साफ तौर पर देखी जा सकती है. बता दें कि पुलिस महकमे में भी उपाधीक्षक रैंक के आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार था. हालांकि, यह सूची लंबे समय से अटकी हुई थी. लेकिन अब आज यह तबादला सूची जारी कर दी गई है. इसमें स्थानीय विधायक की पसंद का खास तौर पर ध्यान रखा गया है और विधायकों की सिफारिश को तरजीह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details