चाकसू (जयपुर):चाकसू उपखण्ड में कार्यरत आशा सहयोगिनियों ने गुरुवार को कार्य का बहिष्कार किया. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को भी ज्ञापन सौंपकर सरकार से स्थायीकरण की गुहार लगाई है. उनकी मांग है कि उन्हें भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए.
राजस्थान सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में कार्यरत सिर्फ कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया गया है. जबकि इसी विभाग में आशा सहयोगिनियां भी कई सालों से कार्य कर रही हैं. आशा सहयोगिनी का कहना है कि कोरोना काल में उन पर कार्य का भार अधिक है और मानदेय बहुत कम है. चिकित्सा विभाग का पूरा काम कराने के बावजूद न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. वहीं आशाओं के कार्य का कोई समय भी निर्धारण नहीं है.