राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में कार से कुचलकर युवती की हत्या मामले का एक और आरोपी शिकंजे में, मर्डर के लिए उकसाने वाला आरोपी गौरव गिरफ्तार

जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार चढ़ाकर युवती की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है.

मर्डर के लिए उकसाने वाला आरोपी गौरव गिरफ्तार
मर्डर के लिए उकसाने वाला आरोपी गौरव गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 10:29 PM IST

जयपुर.जिले की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार चढ़ाकर युवती की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है. आपसी गाली- गलौच के बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा ने कार चढ़ाकर उमा की हत्या की थी. आरोपी मंगेश को गौरव ने ही हत्या के लिए उकसाया था. पुलिस की जांच पड़ताल में गौरव का नाम सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले बुधवार को पुलिस ने आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी मंगेश ने मंगलवार सुबह कार से कुचलकर युवती की हत्या कर दी थी.

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक युवक राजकुमार और युवती उमा सोमवार देर रात को होटल में गए थे. उमा और उसका साथी राजकुमार इवेंट का काम करते थे. इस दौरान उनके परिचित मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी रेस्टोरेंट में आ गई. होटल में पार्टी करने के दौरान कमेंट बाजी को लेकर दोनों कपल्स के बीच कहा सुनी हुई थी. पीड़ित राजकुमार झांझरिया की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मंगेश ने उमा से बदमतमीजी करने की कोशिश की थी.

पढ़ें: जयपुर में कार से कुचलकर युवती की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, जांच में सामने आई ये बात

कार चढ़ने की वजह से युवती की हुई थी मौत: आरोपी मंगेश अरोड़ा ने पहले गाड़ी से बेस बॉल का बल्ला निकालकर मृतक युवती और उसके दोस्त राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की थी. मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे युवती उमा सुथार और उसका दोस्त राजकुमार होटल के बाहर सड़क पर खड़े हुए थे. उमा ने अपने मोबाइल से कैब बुक की थी. आरोपी मंगेश ने अपनी कार से दोनों को टक्कर मार दी. आरोपी ने कार को स्टार्ट करके पहले पीछे लिया और फिर तेज रफ्तार में दौड़कर उमा और राजकुमार के ऊपर चढ़ा दिया. कार चढ़ने की वजह से युवती उमा सुथार की मौत हो गई थी जबकि, युवक राजकुमार को चोटें आई थी.

गौरव ने मंगेश को हत्या के लिए उकसाया था: मृतक युवती उमा सुथार मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और जयपुर में इवेंट का काम करती थी. गौरव ने मंगेश को हत्या के लिए उकसाया था. पुलिस ने गुरुवार को हत्या के लिए उकसाने के मामले में धारा 115 आईपीसी के तहत आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हो गया था. वहीं, घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में साफ नजर आ रहा था, किस तरह से आरोपी ने युवक युवती पर कार चढ़ाई थी. वीडियो में कार से कुचलकर आरोपी युवक मंगेश मौके से फरार हो गया. बुधवार को आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. आरोपी की गाड़ी से करीब 9 लाख रुपए नगदी भी बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details