लड़की के परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को किया अगवा जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में दूल्हा-दुल्हन के अपहरण का एक मामला सामने आया है. लव मैरिज से खफा लड़की के परिजन जबरन दूल्हा-दुल्हन को कार में बैठा कर ले गए. करीब 10 दिन पहले युवक-युवती ने लव मैरिज की थी. घटना 19 मार्च की बताई जा रही है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दूल्हे के परिजनों की ओर हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह ने बताया कि लड़के के पिता ने हरमाड़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार युवक-युवती ने 10 मार्च को लव मैरिज की थी. लड़की के परिजन लव मैरिज से नाराज थे. शादी के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही फिल्मी स्टाइल में नव दंपती को जबरन उठा ले गए. जिसके बाद लड़के के पिता की ओर से थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Kidnapping Case : दो छात्राओं को बंधक बनाया, भड़के परिजनों ने युवक को उठा लिया और फिर...
जयपुर के जमवारामगढ़ निवासी 22 वर्षीय पृथ्वीराज और डोडाका डूंगर निवासी 21 वर्षीय पूजा योगी ने 10 मार्च को लव मैरिज की थी. पुलिस के अनुसार दोनों युवक-युवती के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने घर से भागकर 10 मार्च को विवाह कर लिया. शादी के बंधन में बंधने के बाद नव दंपती जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक किराए के घर में रहने लगे थे. 19 फरवरी की दोपहर लड़की के परिवार वाले उसके घर आए और जबरन मारपीट करने लगे. इसके बाद वो दोनों पति-पत्नी को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ लेकर चले गए.
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद लड़के के पिता रामलाल ने हरमाड़ा थाना पुलिस को बेटे और बहू के अपहरण की सूचना दी. इसके बाद अपरहण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है.