जयपुर. बाड़ी से कांग्रेस के विधायक गिर्राज मलिंगा रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी ने उन्हें बाड़ी से ही भाजपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया. मलिंगा के भाजपा में शामिल करने पर दलित संगठनों ने एतराज जताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि दलित इंजीनियर पर अत्याचार करने के आरोपी विधायक मलिंगा को पार्टी में लेकर और प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने साबित कर दिया कि वो दलित विरोधी है. केवल चुनाव में मुद्दा बनाने के लिए दलित हितैषी होने का ढोंग करती है.
कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट : अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के संयोजक सत्यवीर सिंह ने कहा कि राजस्थान के दलित समुदाय की मांग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को प्रत्याशी घोषित नहीं किया, लेकिन भाजपा ने उन्हें शामिल कर प्रत्याशी भी बना दिया. साफ है कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है और दलित अत्याचारों पर केवल हल्ला मचा कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कांग्रेस से टिकट नहीं देने और किसी भी पार्टी में उसे शामिल नहीं करने की मांग राजस्थान के संयुक्त दलित संगठनों की ओर से की जा रही थी. अनुसूचित जाति समुदाय की मांग को मानते हुए कांग्रेस ने अब तक टिकट नहीं देकर यह मजबूत संदेश दिया है कि दलितों पर अत्याचार करने वालों के साथ कांग्रेस सख्त रुख अपनाएगी और उनके लिए पार्टी कोई सहानुभूति नहीं दिखाएगी. जबकि भाजपा ने उसे पार्टी में शामिल करके दलित समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी में दलित अत्याचार करने वालों के लिए स्थान अभी भी सुरक्षित है.