राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के आमेर में स्कूली बच्चों को अगवा करने का प्रयास, अभिभावकों ने किया हंगामा

जयपुर के आमेर में लगातार दूसरे दिन स्कूली बच्चों के अपहरण का प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि समझदारी दिखाते हुए बच्चे बदमाशों के चंगुल से भाग निकले. जिसके बाद  अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

अभिभावकों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 11, 2019, 11:11 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर में स्कूली बच्चों को अगवा करने का प्रयास का मामला सामने आया है. जहां कल भी स्कूल जाते समय बच्चों को रास्ते में कुछ लोगों ने जबरदस्ती अपहरण करने का प्रयास किया था. घटना के बाद से ही बच्चों के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही गुस्साएं अभिभावकों ने आज स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की.

अभिभावकों ने किया हंगामा

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल से जाते समय अज्ञात लोगों ने बच्चों को रास्ते में जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. लेकिन बच्चों ने अपना साहस दिखाते हुए उनके चंगुल से बचकर निकल गए. उनका कहना था कि मुंह पर नकाब बांधे एक काले कलर की कार में तीन महिला और तीन पुरुष बच्चों का अपहरण करने के लिए घूम रहे हैं. इसके बाद से ही बच्चों में डर बना हुआ है और स्कूल जाने के भी तैयार नहीं है.

वहीं स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा बढ़ते देख आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों से समझाइश कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद अभिभावकों ने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details