जयपुर. अयोध्या राम मंदिर मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी के चेयरमैन और भाजपा नेता अमीन पठान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अमीन पठान ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत की तरक्की में एक नया अध्याय जोड़ने वाला फैसला करार दिया है.
अमीन पठान ने फेसबुक के जरिए इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि कोर्ट के इस फैसले से किसी धर्म की हार या जीत नहीं हुई है. बल्कि दोनों ही धर्म को ध्यान में रखकर लिया गया है. पठान ने कहा अगर मंदिर निर्माण की बात कही गई तो मस्जिद के लिए जमीन भी दिए जाने का फैसला सुनाया.