राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईद के दिन आमेर महल सैलानियों से हुआ गुलजार

जयपुर में ईद के अवकाश पर सोमवार को आमेर महल सैलानियों से गुलजार हो गया. जहां सुबह से ही सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. ईद की छुट्टी और खुशनुमा मौसम से काफी संख्या में देसी विदेशी सैलानी आमेर घूमने पहुंचे.

tourist in amer fort , आमेर महल हुआ गुलजार

By

Published : Aug 12, 2019, 10:38 PM IST

जयपुर. जयपुर में ईद के अवकाश पर सोमवार को आमेर महल सैलानियों से गुलजार हो गया. जहां सुबह से ही सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. आमेर महल की मावठा झील सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. जहां इस बार बारिश होने से आमेर की मावठा झील में भी पानी की आवक हुई है.

सैलानियों से गुलजार हुआ आमेर महल

पढ़ें-डूडी को लेकर RCA में घमासान शुरू, कांग्रेस के दो 'दिग्गज' आमने-सामने
आमेर महल से मावठा झील का नजारा अद्भुत रहा. जहां सैलानियों ने मावठा झील के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में कैद किया. महल में दिनभर सैलानी सेल्फी लेते हुए देखे गए. साथ ही अवकाश का दिन होने की वजह से आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ फोर्ट में भी सैलानियों की काफी भीड़ रही. जहां मौसम के खुशनुमा होने से सैलानियों ने खूब मजे किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details