राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बदमाशों ने अमरसर सरपंच को मारी गोली, मौत - शाहपुरा थाना पुलिस

जयपुर में शाहपुरा के निकट अमरसर कस्बे के सरपंच पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर उनकी तलाश कर रही है.

jaipur news, जयपुर समाचार
गोली लगने से अमरसर सरपंच की मौत

By

Published : May 19, 2020, 11:03 AM IST

Updated : May 19, 2020, 2:06 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).जिले में शाहपुरा के निकट अमरसर कस्बे में बाइक से आए कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय सरपंच पर फायरिंग कर दी, जिससे घायल सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल सरपंच को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. वहीं, फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई.

जानकारी के अनुसार अमरसर सरपंच ओमप्रकाश सैनी काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले रोड से घर जा रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने सरपंच पर फायरिंग कर दी, जिससे सरपंच लहूलुहान होकर गिर गए. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अमरसर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- जेडीए और नगर निगम की विजिलेंस टीम ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार की सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

वहीं, घायल को गंभीर हालत में चौमू स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया. इस दौरान सरपंच सैनी की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा, कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा, डीएसपी दिनेश यादव, गोविंदगढ़ पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत मय जाब्ते की मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है और अलग-अलग टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 19, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details