शाहपुरा (जयपुर).जिले में शाहपुरा के निकट अमरसर कस्बे में बाइक से आए कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय सरपंच पर फायरिंग कर दी, जिससे घायल सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल सरपंच को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. वहीं, फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई.
जानकारी के अनुसार अमरसर सरपंच ओमप्रकाश सैनी काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले रोड से घर जा रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने सरपंच पर फायरिंग कर दी, जिससे सरपंच लहूलुहान होकर गिर गए. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अमरसर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.