राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः कोटपूतली ITI के सारे छात्र हुए फेल, धरने पर बैठे - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जयपुर जिले के कोठपुतली में सोमवार को गवर्नमेंट आईटीआई के छात्र अपने रिजल्ट को लेकर धरने पर बैठ गए. साथ ही आईटीआई के मुख्य दरवाजे पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.

जयपुर न्यूज, कोटपूतली ITI छात्र फेल, Jaipur News, Kotputli ITI,
कोटपूतली ITI के सारे छात्र हुए फेल

By

Published : Jan 20, 2020, 2:45 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली स्थित गवर्नमेंट आईटीआई के छात्र सोमवार को अपने रिजल्ट को लेकर धरने पर बैठ गए. आईटीआई के मुख्य दरवाजे पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है, कि पहले तो उन्हें फेल कर दिया गया और अब जब वे परीक्षा परिणाम को ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं तो प्रिंसिपल छात्रों का साथ देने के बजाय उन्हें ही धमका रहे हैं.

कोटपूतली ITI के सारे छात्र हुए फेल

बता दें, कि जीरो मार्क्स आने की ये समस्या सिर्फ इसी आईटीआई की नहीं है. बल्कि राजस्थान में कई और आईटीआई में भी यही देखने को मिल रहा है. प्रिंसिपल का कहना है, कि यह तकनीकी समस्या है और विभाग से इस बारे में उनकी बात हो चुकी है. समस्या को ठीक किया जा रहा है. कुछ संस्थानों में छात्रों के अंक दुरुस्त भी हो चुके हैं.

पढ़ेंःकोटाः प्राइवेट एम्बुलेंस के कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन

वहीं जिम्मेदारों की तरफ से छात्रों को आश्वस्त किया जा रहा है, लेकिन 2013-14 में भी ऐसा हो चुका है. तब छात्रों को तकनीकी खामी के बावजूद कई विषयों के पेपर दोबारा देने पड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details