जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर भी एयर इंडिया का सर्वर ठप हो गया. जिसके चलते एयर इंडिया ने जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट A1 491 और A1 492 को सर्वर डाउन हो जाने से रद्द करना पड़ा है. फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:55 बजे जयपुर पहुंचती है, तो वहीं जयपुर से दोबारा 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन सर्वर ठप हो जाने के चलते इस फ्लाइट को अचानक रद्द करना पड़ा.
एयर इंडिया का सर्वर रहा डाउन...बोर्डिंग पास को लेकर परेशान रहे यात्री
जयपुर एयरपोर्ट परएयर इंडिया का सर्वर बंद हो जाने से यात्रियों के बोर्डिंग पास नहीं निकल रहे. इस कारण करीब 300 यात्रियों को इस परेशानी का सामना भी करना पड़ा रहा है.
एयर इंडिया का सर्वर डाउन,यात्रियों को हो रही परेशानी.
जिसके चलते दिल्ली से आने और जाने वाले करीब 300 यात्रियों को इस परेशानी का सामना भी करना पड़ा रहा है. साथ ही फ्लाइट संख्या A1612 1:15 बजे मुंबई से जयपुर आती है. यही फ्लाइट दुबारा दोपहर 1:55 पर जयपुर से मुंबई के लिए रवाना होती है. वहीं शाम 5:40 बजे जयपुर आई और 6:10 बजे मुंबई के लिए दोबारा से रवाना होगी. ऐसे में सर्वर ठप ने से यात्रियों के बोर्डिंग पास भी नहीं बने.