जयपुर.दीपावली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जयपुर में चुनावी रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. असल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा रोड शो के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना चाहती है. यही वजह है कि धार्मिक स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए दो रोड मैप तैयार करके प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि 15 से 23 नवंबर के बीच में ये रोड शो होंगे. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी समय मांगा गया है.
धार्मिक स्थल से होगी रोड शो की शुरुआत :पार्टी सूत्रों की मानें तो जयपुर में दो रोड शो होंगे, जिसका रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. पहला रोड शो गोविंद देवजी मंदिर से रवाना होकर चारदीवारी क्षेत्र में निर्धारित है तो वहीं, दूसरा रोड शो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से अलबर्ट हॉल होते हुए चारदीवारी इलाके में निकलेगा. वहीं, पीएम मोदी के इन रोड शो के जरिए भाजपा जयपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर में माहौल बनाना चाहती है, ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके.