राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 5-5 हजार के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने साइबर फ्रॉड और पुलिस टीम पर हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांव लोहरवाड़ी थाना सदर अलवर निवासी आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था.

Anti Gangster Task Force Action
5-5 हजार के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 7:18 AM IST

जयपुर.एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अलवर जिले के थाना सदर इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. साइबर फ्रॉड, पुलिस टीम पर हमला और वाहन में तोड़फोड़ के मामले में 5-5 हजार के तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन महीनों से फरार चल रहे थे.

एडीजी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ दिनेश एमएन के मुताबिक टीम के एएसआई बनवारी लाल और हेड कांस्टेबल सोहन सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि अलवर के आसपास फरारी काट रहे बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन और एएसआई बनवारी लाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सोहन सिंह और कांस्टेबल संदीप कुमार को अलवर रवाना किया गया.

टीम ने तीनों इनामी आरोपियों को डिटेन कर थाना सदर पुलिस को सुपुर्द कर गिरफ्तार करवाया. गांव लोहरवाड़ी थाना सदर अलवर निवासी पांच-पांच हजार के तीन इनामी साइबर ठग मुबीन खान, शारूप उर्फ शाहरुख और अतरू उर्फ अख्तर निवासी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

3 माह पहले भी हुई थी कार्रवाई : तीन महीने पहले क्राइम ब्रांच के एएसआई बनवारी लाल शर्मा को सूचना मिली थी कि अलवर जिले के थाना सदर इलाके में लोहरवाडी गांव निवासी मुबीन नाम का युवक गैंग बनाकर साइबर अपराध और सेक्सटॉर्शन के जरिए ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता है. इस पर 26 सितम्बर 2023 को अलवर डीएसटी को साथ लेकर टीम लोहरवाड़ी गांव पहुंची थी. रास्ते में तीन युवक आते नजर आए, पीछा कर टीम ने मुबीन को दबोच लिया था. साथी शाहरुख और अख्तर भागने में सफल हो गए. भागने वाले युवक के कंधे पर कपड़े का एक बैग था, जो मौके पर पटक कर भाग गया था, जिसमें कुल 6 लाख 93 हजार 500 रुपये थे.

इसे भी पढ़ें :नागौर में युवती के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, बचाने आए भाई से मारपीट, मौत

भीड़ ने हाथापाई कर करवाया फरार : उस वक्त आरोपी को लेकर पुलिस टीम जैसे ही रवाना होने लगी तो काफी भीड़ मौके पर पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई. भीड़ ने पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई कर गाड़ी में तोड़फोड़ की और काबू में किए आरोपी मुबीन को जबरन छुड़ा लिया और मौके से फरार करवा दिया. इस कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह और आयुक्तालय जयपुर के कांस्टेबल संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details