जयपुर.एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर एसीबी इकाई ने रविवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस के नाम पर सीकर में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दलाल को गिरफ्तार किया (Accused of taking bribe arrested by ACB) है. जयपुर की चौमूं थाना पुलिस के नाम पर दलाल ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को यह शिकायत दी थी कि जयपुर की चौमूं पुलिस की ओर से पकड़ी गई अवैध शराब के मामले में उसे एक दलाल पुलिस के नाम पर 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद रविवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए दलाल महिपाल जाखड़ को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
पढ़ें:Udaipur ACB Action : गुजरात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
दलाल महिपाल जाखड़ ने शनिवार को सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 लाख रुपए लिए और आज रिश्वत राशि की दूसरी किस्त 1 लाख रुपए लेते हुए एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया. चौमूं पुलिस की ओर से पकड़ी गई अवैध शराब के मामले में एफआईआर में परिवादी का नाम नहीं आने देने की एवज में अपने परिचित रणवीर के कहने पर महिपाल ने परिवादी से रिश्वत की मांग की.
पढ़ें:राजस्थान: जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी 25.21 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी टीम ने जब शिकायत का सत्यापन किया, तो शनिवार को महिपाल ने रिश्वत की पहली किस्त 1 लाख रुपए खुद ना लेकर अपने एक परिचित सरपंच उर्फ रामलाल के माध्यम से प्राप्त की. वहीं आज रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए महिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में दलाल, चौमूं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है.