राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौत का कहर बनकर दौड़ा अवैध बजरी से भरा ट्रोला, हादसे में दूल्हे की मौत, दुल्हन सहित 6 घायल - राजस्थान

जयपुर में चौमू क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जब आरटीओ प्रशासन कि ओर से बजरी से भरे ट्रोले का पीछा किया जा रहा था. एकाएक ट्रोले ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से आ रही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी टकरा गई. हादसे में नवविवाहित दूल्हे की मौत हो गई वहीं दुल्हन सहित 6 लोग घायल हो गए.

हादसे में दूल्हे की दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 26, 2019, 2:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के चौमू कस्बे में आरटीओ पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते एक दुखद खबर आई है, जहां बजरी से भरे ट्रोले से कार टकरा गई. हादसे में कार सवार नवविवाहित दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दुल्हन सहित 6 व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें तीन व्यक्तियों की हालात गंभीर है. हालांकि घटना में दुल्हन सुनीता पूरी तरह से सुरक्षित है.

हादसे में दूल्हे की दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये भीषण हादसा नेशनल हाइवे 52 की जैतपुरा के पास हुआ. जहां आरटीओ कि ओर से बजरी से भरे ट्रोले का पीछा किया जा रहा था. जब आरटीओ को अवैध बजरी से भरे ट्रोले की सूचना मिली तो उन्होने ट्रोले के पीछे गाड़ी दौड़ाई. ऐसे में हकबकाए ट्रोले चालक ने स्पीड में ही एकाएक ब्रेक लगा दिए. जिससे पीछे चल रही दूल्हे की गाड़ी टकरा गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे एसीपी फूलचंद मीणा ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतक अजय कुमार मीणा नायन गांव का निवासी बताया जा रहा है.

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन परिवहन जारी है. ऐसे में कई बार ऐसे हादसे को देखने को मिल रहे है. कुछ दिन पहले भी जयपुर में भी सरे राह एक युवक को ट्रक ने कुचला था. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन फिर भी खनन माफियाओं के होंशले बुलन्द है.

एसीपी फूलचंद मीणा के अनुसार अजय की शादी मंगलवार को हुई थी और बुधवार को वह दुल्हन की विदाई के बाद ससुराल से अपने घर लौट रहे थे. ऐसे में मौत का कहर बनकर उभरा ये अवैध बजरी से भरा ट्रोला. हालांकि हादसा किसकी लापरवाही के चलते हुआ, इसकी जांच करने पर ही बात साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details