जयपुर. राजधानी के चौमू कस्बे में आरटीओ पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते एक दुखद खबर आई है, जहां बजरी से भरे ट्रोले से कार टकरा गई. हादसे में कार सवार नवविवाहित दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दुल्हन सहित 6 व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें तीन व्यक्तियों की हालात गंभीर है. हालांकि घटना में दुल्हन सुनीता पूरी तरह से सुरक्षित है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये भीषण हादसा नेशनल हाइवे 52 की जैतपुरा के पास हुआ. जहां आरटीओ कि ओर से बजरी से भरे ट्रोले का पीछा किया जा रहा था. जब आरटीओ को अवैध बजरी से भरे ट्रोले की सूचना मिली तो उन्होने ट्रोले के पीछे गाड़ी दौड़ाई. ऐसे में हकबकाए ट्रोले चालक ने स्पीड में ही एकाएक ब्रेक लगा दिए. जिससे पीछे चल रही दूल्हे की गाड़ी टकरा गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे एसीपी फूलचंद मीणा ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतक अजय कुमार मीणा नायन गांव का निवासी बताया जा रहा है.