राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Big Action : JVVNL का कनिष्ठ अभियंता 7500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - बिजली कनेक्शन जारी करने के एवज में रिश्वत

एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते धर दबोचा है. जेवीवीएनएल का कनिष्ठ अभियंता बिजली कनेक्शन जारी करने के एवज में रिश्वत ले रहा था.

ACB Big Action in Jaipur
कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 3:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर एसीबी की टीम ने जेवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता को 7500 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर चतुर्थ इकाई की ओर से ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सब स्टेशन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अमरसर शाहपुरा के कनिष्ठ अभियंता राजेश महला को परिवादी से 7500 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी की आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी की जयपुर यूनिट चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि खातेदारी कृषि भूमि और मकान पर बिजली कनेक्शन जारी करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता राजेश महला की ओर से रिश्वत राशि मांगी जा रही है. सब स्टेशन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अमरसर शाहपुरा जयपुर कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंता 20 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है.

पढ़ें :ACB Action in Sri Ganganagar : रिश्वतखोर XEN चढ़ा एसीबी के हत्थे, 1 लाख रुपये कमीशन मांगा था

शिकायत पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि प्रकाश के सुपरविजन में एसीबी जयपुर चतुर्थ यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद बुधवार को एसीबी के इंस्पेक्टर मूलचंद मीणा ने अपनी टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी कनिष्ठ अभियंता राजेश महला को 7500 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

हालांकि, एसीबी में शिकायत करने से पहले ही आरोपी कनिष्ठ अभियंता ने परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी अधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135 02834 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राज्य कर्मचारियों के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को भी अधिकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details