राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज़

राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 4 साल से फरार था. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Absconded Accused, जयपुर न्यूज़
जयपुर में गलता गेट थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 3:26 AM IST

जयपुर.राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनोद रावत है. पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें:झालावाड़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना अधिकारियों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है. इसी के तहत एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने लगातार निगरानी रखते हुए सूचना एकत्रित की और 4 साल से फरार आरोपी विनोद रावत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें:COVID-19: बीते 24 घंटों में 500 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 22,563 पर

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने कहा कि आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. उसके खिलाफ न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे. गलता गेट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस की स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, महाराज सिंह, उमेश चंद, कांस्टेबल साबिर, रामलाल और राजेश की अहम भूमिका रही है.

वाहन चोर गिरफ्तार, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद
गलता गेट थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी वसीम खान है. उसके पास से एकबाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी गलता गेट इलाके के दिल्ली बाईपास रोड ईदगाह का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से बरामद की गई स्कूटी लॉकडाउन के दौरान सुभाष चौक इलाके से चोरी की गई थी और बाइक ईदगाह से चोरी की गई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details