जयपुर.संगरिया विधानसभा सीट से विधायक चुने गए अभिमन्यु पूनिया अब दोहरी जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. दरअसल, अभिमन्यु पूनिया सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं. वहीं, 13 मई, 2023 को हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव में पूनिया को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. पूनिया को 2 लाख 30 हजार 79 वोट मिले थे, जबकि इन चुनाव में दूसरे पायदान पर रहे सुधींद्र मूंड को 1 लाख 97 हजार 385 और तीसरे पायदान पर रहे यशवीर सूरा को 1 लाख 59 हजार 640 वोट मिले थे.
बावजूद इसके यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सीधा फैसला नहीं लेते हुए इंटरव्यू का रास्ता अपनाया गया और इंटरव्यू के लिए तीनों प्रत्याशियों को दिल्ली बुलाया गया, जहां शीर्ष नेतृत्व ने अंतिम फैसला लिया. भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अभिमन्यु पूनिया को अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के आदेश जारी किए. उनके अलावा सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. हालांकि, इससे पहले तक चुनाव में सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले प्रत्याशी युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनता आया है. लेकिन पहली बार टॉप 3 कैंडिडेट्स को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है.