राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज का पंचांग : जानिए शुभ-अशुभ योग और अभिजीत मुहुर्त, कैसा बन रहा संयोग - चौघड़िया दिन का

आज के पंचांग के (Aaj ka Panchang) अनुसार चन्द्रमा आज धनु और मकर राशि में विचरण करेगा. आज पश्चिम दिशा की ओर दिशा शूल पड़ेगा. इसके निवारण के लिए जौ का सेवन लाभकारी रहेगा.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang

By

Published : Mar 17, 2023, 7:08 AM IST

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang) आज 17 मार्च 2023 वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय वसंत ऋतु है. इस समय चैत्र मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. चंद्रमा आज धनु राशि में 10: 18 तक उसके बाद मकर राशि में प्रवेश करेगा. पंचांग के मुताबिक आज सूर्योदय और सूर्यास्त का समय एवं ग्रह नक्षत्रों की चाल.

ग्रह नक्षत्रों की दशा की बात करें तो आज 26:46 तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. योग वरियान 06:58 और परिधि 27:58 तक है. कऱण विष्टि 14: 07 है. आज सूर्योदय 06:40 पर और सूर्यास्त 18:38 पर होना संभावित है.

पढ़ें.Aaj Ka Panchang : जानें आज के शुभ-अशुभ योग और मुहुर्त, देखें क्या बन रहा संयोग

जानें राहु काल का समय

गुलिक 08:06 से 09:36 के बीच है जबकि राहु काल 11:06 से 12:35 के बीच रहेगा. अभीजित मुहूर्त 12:11 से 12:59 तक है. तिथि दशमी है जो 14: 07 तक रहेगी. विक्रम संवत 2079 चल रहा है और शक संवत 1944 है. वहीं युगाब्द 5124 चल रहा है. इस संवत्सर का नाम नल है. इस बार पश्चिम दिशा की ओर दिशा शूल पड़ा रहा है. ऐसे में निवारण के लिए जौ का सेवन करें.

चौघड़िया इस प्रकार है: दिन का चौघड़िया का चंचल 06:36 से 08:06 तक है. इसमें लाभ 08:06 से 09:36 समय तक मिलेगा, अमृत काल 09:36 से 11:06 तक, शुभ समय 12:35 से 14:05 तक. चौघड़िया रात का लाभ 21:35 से 23:05 तक, शुभ 00:35 से 02:05 तक, अमृत काल 02:05 से 03:35 तक, चंचल 03:35 से 05:05 तक है.

17 मार्च शक्रार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का 348 वां दिन है. भद्रा 27: 26 पर खत्म हो रहा है. आज दशमाता का पूजन और व्रत लाभकारी होगा. कुमार योग 26: 46 से सूर्योदय तक रहेगा.

वास्तु टिप्स: शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है. इस दिन मां लक्ष्मी को दो लौंग चढ़ाएं. यह शुभ फल देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details