जयपुर.प्रदेश में कुछ दिन पिछले दिनों इटली के दंपति के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही जयपुर के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट के कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सचिव रविंद्र सिंह ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एक पत्र भी लिखा.
रविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक खतरा है और इस संबंध में जयपुर अपवाद नहीं है. रविंद्र सिंह ने पत्र में लिखा कि कोरोना वायरस प्रकृति में संक्रामक है, और मानव जीवन के लिए एक खतरा भी है. दुनिया भर में अभी तक 92000 पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं और अब तक इस वायरस के कारण 3200 से अधिक मौतें भी हो चुकी है. जयपुर में एक और भारत में कुल मिलाकर 15 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जयपुर की महिला पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह