चौमूं (जयपुर). चौमूं कस्बे में रविवार रात को सीमेंट से भरा एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे ट्रेलर में अचानक आग लग गई. घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई.
ट्रेलर में आग लगने के बाद तेज धमाके के साथ ट्रेलर के टायर फट गए. धमाके की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग अपने घरों के बाहर निकले. लोगों की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने के प्रयास में जुट गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ट्रेलर लेकर धोली मंडी से होते जा रहा था, उस समय ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई और ट्रेलर डिवाइडर से जा टकराया. डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर में आग लग गई. मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.