चाकसू (जयपुर).कोटखावदा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपाहेड़ी कलां में गुरुवार शाम अचानक एक किसान के छप्परपोश घर में आग लग गई, जिससे आगजनी में अनाज और नगदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. हालांकि सूचना पर मौके पहुंचे तहसीलदार मुकेश अग्रवाल स्थानीय पुलिस ने आगजनी की घटना का जायजा लेकर मुआवजा दिलाने की बात कही है. कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत रुपाहेड़ी कलां की ढाणी चैनपुरा निवासी किसान भंवरलाल बैरवा के कच्चे छप्परपोश घर में शाम को अचानक आग लग गई.
यह भी पढ़ें-चितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझी. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग में 4 बोरी अनाज, 40 मण तुड़ा, 10 किलोग्राम घी, 50 किलोग्राम चना, नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर दमकल भी पहुंची.