जयपुर.जधानी जयपुर में युवक-युवती द्वारा एक-दूसरे का गला काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना में युवती की मौत हो गई है. जबकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस को अंदेशा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने ऐसा कदम उठाया है.
हरमाड़ा थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि लोहा मंडी इलाके में एक युवक और युवती ने धारदार हथियार से एक-दूसरे का गला काटा. इस घटना में ज्यादा खून बहने से युवती की मौत हो गई. जबकि युवक की भी हालत गंभीर है. उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. दरअसल, बनाड़ रोड की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती और 24 वर्षीय एक युवक ने धारदार हथियार से एक-दूसरे का गला काटा है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि युवक और युवती एक दूसरे के परिचित थे. यह भी सामने आया है कि दोनों एक ही कार से लोहा मंडी इलाके में घटनास्थल तक आए थे.