जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने आरएएस की जम्बो सूची के बाद अब आईपीएस की भी बड़ी तबादला सूची जारी की है. सीएम गहलोत के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें 19 जिलों के एसपी बदले गए हैं.
इनका हुआ तबादला: IPS डॉ रामेश्वर सिंह DIG, (यातायात) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS डॉ रवि प्रकाश मेहरडा को लगाया DGP, सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम, IPS जंगा श्रीनिवास राव को लगाया DGP, प्रशिक्षण, राजस्थान, IPS दिनेश एमएन को लगाया ADGP, अपराध शाखा, जयपुर, IPS संजीव कुमार नर्जरी को लगाया ADGP, कॅम्यूनिटी पॉलिसिंग, जयपुर, IPS अजयपाल लांबा-महानिरीक्षक उदयपुर रेंज, उदयपुर, IPS सुमित मेहरड़ा, परिसहाय, राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर, IPS आलोक कुमार वशिष्ठ को लगाया ADGP राज्य आपदा राहत बल, जयपुर, IPS पी रामजी को लगाया ADG, सुरक्षा राजस्थान, जयपुर, IPS नवज्योति गोगोई को लगाया IG कार्मिक पुलिस मुख्यालय, जयपुर.
पढ़ें:बजट के एक दिन बाद ही गहलोत सरकार ने 155 RAS अफसरों का किया तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
वहीं IPS प्रफुल्ल कुमार को लगाया IG, क्राइम, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भरतपुर, रंजीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, हरी शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर, सुमित मेहरड़ा, परिसहाय, राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर, प्रवीण नायक नूनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली, बिपिन कुमार पांडेय को लगाया ADG, पुलिस कल्याण, जयपुर, आलोक कुमार वशिष्ठ को लगाया ADGP, राज्य आपदा राहत बल, जयपुर, पी रामजी को लगाया ADG, सुरक्षा राजस्थान, जयपुर, भूपेंद्र साहू को लगाया IG, साइबर क्राइम, जयपुर, नवज्योति गोगोई को लगाया IG, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, प्रफुल्ल कुमार को लगाया IG, क्राइम, पुलिस मुख्यालय, जयपुर , IPS सत्येंद्र सिंह-महानिरीक्षक, एसओजी जयपुर, IPS अशोक कुमार गुप्ता-महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर, IPS सवाई सिंह गोदारा महानिरीक्षक पुलिस, ACB मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.