राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPS transfer List: गहलोत सरकार ने किए 75 आईपीएस के तबादले, 19 जिलों के एसपी बदले - 19 जिलों के एसपी बदले

प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को 75 आईपीएस के तबादले किए हैं. इसमें 19 जिलों के एसपी को बदला गया है.

IPS transfer List
IPS transfer List: गहलोत सरकार ने किए 75 आईपीएस के तबादले, 19 जिलों के एसपी बदले

By

Published : Feb 13, 2023, 11:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने आरएएस की जम्बो सूची के बाद अब आईपीएस की भी बड़ी तबादला सूची जारी की है. सीएम गहलोत के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें 19 जिलों के एसपी बदले गए हैं.

इनका हुआ तबादला: IPS डॉ रामेश्वर सिंह DIG, (यातायात) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS डॉ रवि प्रकाश मेहरडा को लगाया DGP, सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम, IPS जंगा श्रीनिवास राव को लगाया DGP, प्रशिक्षण, राजस्थान, IPS दिनेश एमएन को लगाया ADGP, अपराध शाखा, जयपुर, IPS संजीव कुमार नर्जरी को लगाया ADGP, कॅम्यूनिटी पॉलिसिंग, जयपुर, IPS अजयपाल लांबा-महानिरीक्षक उदयपुर रेंज, उदयपुर, IPS सुमित मेहरड़ा, परिसहाय, राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर, IPS आलोक कुमार वशिष्ठ को लगाया ADGP राज्य आपदा राहत बल, जयपुर, IPS पी रामजी को लगाया ADG, सुरक्षा राजस्थान, जयपुर, IPS नवज्योति गोगोई को लगाया IG कार्मिक पुलिस मुख्यालय, जयपुर.

पढ़ें:बजट के एक दिन बाद ही गहलोत सरकार ने 155 RAS अफसरों का किया तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

वहीं IPS प्रफुल्ल कुमार को लगाया IG, क्राइम, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भरतपुर, रंजीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, हरी शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर, सुमित मेहरड़ा, परिसहाय, राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर, प्रवीण नायक नूनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली, बिपिन कुमार पांडेय को लगाया ADG, पुलिस कल्याण, जयपुर, आलोक कुमार वशिष्ठ को लगाया ADGP, राज्य आपदा राहत बल, जयपुर, पी रामजी को लगाया ADG, सुरक्षा राजस्थान, जयपुर, भूपेंद्र साहू को लगाया IG, साइबर क्राइम, जयपुर, नवज्योति गोगोई को लगाया IG, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, प्रफुल्ल कुमार को लगाया IG, क्राइम, पुलिस मुख्यालय, जयपुर , IPS सत्येंद्र सिंह-महानिरीक्षक, एसओजी जयपुर, IPS अशोक कुमार गुप्ता-महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर, IPS सवाई सिंह गोदारा महानिरीक्षक पुलिस, ACB मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें:Teacher Transfer in Rajasthan: मंत्री जाहिदा करेंगी तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला, विधानसभा सत्र के बाद शुरू होगी कवायद

वहीं IPS अनिल कुमार टांक- उप महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान, IPSकैलाश चंद्र बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS प्रीति चंद्रा - उप महानिरीक्षक पुलिस, गृह रक्षा, जयपुर, IPS देशमुख परिस अनिल पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर, IPS डॉ. राजीव पचार पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण, IPS मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक, धौलपुर, IPS आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक, अलवर, IPS भुवन भूषण यादव SP, साइबर क्राइम राजस्थान जयपुर, IPS शरद चौधरी- पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर, IPS राशि डोगरा डूडी- पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (उत्तर), IPS डॉ. किरण कैंग सिद्धू- पुलिस अधीक्षक, जालौर, IPS अभिजीत सिंह पुलिस अधीक्षक-बांसवाड़ा, IPS शांतनु कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, एटीएस जयपुर, IPS देवेंद्र कुमार विश्नोई-SP (यातायात), पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें:Transfer in Rajasthan: शिक्षा विभाग में 622 प्रिंसिपल का ट्रांसफर, अंतिम सूची जारी

वहीं IPS तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक, बीकानेर, IPS अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी अलवर, IPS धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण, IPS सुधीर चौधरी-पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़, IPS हर्षवर्धन अगरवाला- पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर, IPS राजेश कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक, चूरू, IPS दिगंत आनंद- पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर, IPS राजर्षि राज वर्मा पुलिस अधीक्षक, टोंक, IPS विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक, SOG राजस्थान जयपुर, IPS जेस्टा मैत्रयी- पुलिस उपायुक्त, क्राइम, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS अमित कुमार पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़, IPS कुंदन कंवरिया पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर, IPS मनीष त्रिपाठी- पुलिस अधीक्षक, इंटेलिजेंस जयपुर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details