शाहपुरा (जयपुर). कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. इस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए शराब माफिया सक्रिय है. इन दिनों शराब माफिया हथकढ़ शराब बनाने के गोरखधंधे में जुटे हुए है.
हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट बता दें, कि शाहपुरा थाना पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाने के गोरखधंधे पर कार्रवाई की है. पुलिस ने शाहपुरा थाना इलाके के नीझर गांव स्थित जंगल मे बनाई जा रही हथकढ़ शराब में उपयोग होने वाली करीब 700 लीटर वॉश नष्ट की है. हालांकि पुलिस टीम को आती देखकर शराब माफिया मौके से फरार होने में सफल हो गए. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नीझर गांव स्थित पहाड़ी के पास जंगल में शराब माफिया हथकढ़ शराब बनाने में जुटे हुए है.
पढ़ेंःचूरू: 7 जनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस
इस पर शाहपुरा थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर मानसिंह, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद सैन, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा, हाइवे पुलिस प्रभारी जगफूल सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास ढाका, कांस्टेबल राजेश, जेपी मीणा, मनोज गोठवाल, रामावतार सैनी, सुभाष सेहरा, ललित शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.
पुलिस टीम के आने की भनक लगने पर हथकढ़ शराब बनाने में जुटे शराब माफिया मौके से भाग खड़े हुए. टीम ने शराब माफियाओं के पीछा भी किया, लेकिन शराब माफिया फरार होने में सफल हो गए. मौके पर हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार भट्टियां और अन्य उपकरण रखे थे. पुलिस टीम ने भट्टियों को तोड़ दिया और हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली करीब 700 लीटर वॉश नष्ट की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.