कोटपूतली (जयपुर). कस्बे में रक्तमणि कार्यक्रम का चौथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. रक्तमणि वो कार्यक्रम है जिसके तहत कोटपूतली के राजकीय BDM अस्पताल में रोजाना कम से कम एक यूनिट रक्त दान करवाया जाता है. हालांकि बीते एक साल में रोजाना लगभग 2 यूनिट रक्तदाताओं से हासिल किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी रहे. वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान की अपील की. कार्यक्रम में पिछले एक साल में रक्तदान करने वाले 700 दाताओं का सम्मान किया गया.