जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में तीन दशक बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की अंतिम तिथि तक 59968 आवेदन प्राप्त हुए हैं. असिस्टेंट प्रोग्रामर, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर लॉ ऑफिसर, सीनियर ड्राफ्टमैन, सिविल और इलेक्ट्रिक इंजीनियर के 258 पदों के लिए सितंबर महीने में भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. ये परीक्षा सी-डैक की ओर से ऑनलाइन कराई जाएगी.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर 19 जुलाई से 21 अगस्त की बीच 258 पदों पर 1 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया और 59968 अभ्यर्थियों के आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हुए. आवासन आयुक्त और सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है. परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी. उन्होंने अभ्यर्थियों को ताकीद किया कि वो अपनी पढ़ाई और तैयारी पर ध्यान दें. उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) के जरिए ये सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.