राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: Phone Pay हैक करके ठगी की वारदात, महिला के खाते से निकाले 45 हजार रुपये - जयपुर न्यूज़

राजधानी जयपुर में फोन पे हैक करके एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. मामले में बदमाशों ने महिला के खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए हैं. पीड़ित महिला ने ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

फोन पे हैक, Jaipur News
जयपुर में फोन पे हैक करके महिला के खाते से निकाले गए रुपये

By

Published : Jul 31, 2020, 5:25 AM IST

जयपुर.प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी जयपुर में भी आए दिन ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में फोन पे हैक करके ठगी की वारदात सामने आई है. मामले में बदमाशों ने महिला के खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें:CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का ब्रह्मपुरी थाना इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में खाता है. बदमाशों ने महिला के फोन पे और पेटीएम को हैक करके रुपये निकाले हैं. महिला के मुताबिक उसने अपने फोन पे से किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं किया है, फिर भी 45 हजार रुपये गायब हो गए.

पीड़ित महिला को ठगी की वारदात का पता तब चला, जब उनके फोन में रुपये निकलने का मैसेज आया. मैसेज मिलते ही महिला बैंक पहुंची. बैंक पहुंचने पर ठगी की वारदात की जानकारी मिलने पर खाते से लेन-देन को बंद करवाया. महिला ने ब्रह्मपुरी थाने में फोन पे और पेटीएम को हैक करके खाते से रुपये निकालने की शिकायत की है.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1,156 केस आए सामने, 13 लोगों की मौत...कुल आंकड़ा 40,936

गौरतलब है कि प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ रही है. कई बार बदमाश परिचित बनकर पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजते हैं और उस लिंक को मोबाइल में ओपन करते ही ओटीपी नंबर मांग कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं. इसके साथ ही नौकरी के नाम पर भी ठगी के मामले सामने आए हैं. इसी तरह बदमाश नए-नए तरीकों से लोगों को अपका शिकार बना रहे हैं.
ऐसे में ठगी की वारदातों का खुलासा करना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details