राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरा बना कालः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो अलग अलग हादसों में 4 की मौत - वाहनों की भिड़ंत

जयपुर के कोटपूतली में पनियाला थाना इलाके में नेशनल हाईवे की जयपुर दिल्ली और दिल्ली-जयपुर दोनों ही लेन पर 2 भयंकर हादसे हो गए. इस हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई और कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

jaipur news,जयपुर न्यूज
जयपुर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 20, 2019, 4:27 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). पनियाला थाना इलाके में नेशनल हाईवे की जयपुर दिल्ली और दिल्ली-जयपुर दोनों ही लेन पर 2 भयंकर हादसे हो गए. पहले हादसे में पनियाला फ्लाईओवर के पास एक ट्रोले के अचानक ब्रेक लगा देने की वजह से पीछे चल रही कार पर उसके पीछे चल रहा ट्रोला चढ़ गया. इस हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई और कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उसी समय दुसरीं लेन में भी एक भयंकर हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए.

जयपुर में सड़क हादसा

पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद क्रेन की सहायत से चारो शवों को बाहर निकाला. मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. एकसाथ 2 हादसों की वजह से नेशनल हाईवे पर लांब जाम लग गया. हाईवे को सुचारू करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि आल्टो कार में सवार सभी मृतक रिश्तेदार थे. इन्हें कोटपूतली निवासी अध्यापक राकेश यादव गांव छोड़ने जा रहा था.

यह भी पढ़ें- CAA के विरोध की आग पहुंची जयपुर, 22 दिसंबर को मुस्लिम समाज का विरोध मार्च

दोनों हादसों की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है. बता दें कि कोटपूतली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सुबह सुबह भयंकर कोहरा छाया रहता है. कोहरे का आलम ये है कि सुबह 11 बजे जाकर धूप खिलती है. इससे पहले विजिबिलिटी काफी कम रहती है. ऐसे में ई टीवी भारत सभी वाहन चालकों से गुजारिश करता है कि रात और अलसुबह गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. तेज स्पीड से न चलाएं, फोग लाइट और डिपर का प्रयोग करें. कोहरा ज्यादा हो तो सफर को अवॉयड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details