जयपुर. राजधानी जयपुर की ग्रामीण पुलिस (jaipur police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ग्रामीण पुलिस ने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों के पास से 85 हजार रुपये, मोबाइल और जीप बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.
ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने प्रहलाद शर्मा, राधेश्याम माली, शिव कुमार उर्फ सत्यनारायण और रमेश चंद्र को गिरफ्तार किया है. पीड़ित कैलाश ने 15 फरवरी को चंदवाजी थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए और प्लॉट की मांग कर कर रहे थे.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने पीड़ित से आरोपियों को फोन करवाया और राशि लेने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपी मानपुरा माचेड़ी में पैसे लेने के लिए आए. जिनको पीड़ित ने 85 हजार रुपये दिए. जहां पुलिस ने रुपये लेते हुए आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. वहीं, आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और जीप भी बरामद की गई.
पढ़ें-बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 13 टैक्टर-ट्रॉली सहित बजरी से भरे डम्पर जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने गिरोह के सदस्य की लड़की के साथ दुष्कर्म करने के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर नगद राशि ऐंठते थे और जमीन के कागजात अपने नाम पर करवा लेते थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.