जयपुर. राजस्थान के युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म हुआ. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को (3rd grade teacher recruitment exam) तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है. 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी.
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. लेवल-1 के 21,000 और लेवल-2 के 27,000 कुल 48,000 पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई जाएगी.
पढ़ें.पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: चयनित अभ्यर्थियों को एक और मौका, 16 दिसंबर को करा सकते हैं सत्यापन