राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन...फरवरी मेंं परीक्षा - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा (3rd grade teacher recruitment exam) के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक के लिए आवेदन कर सकेंगे.

3rd grade teacher recruitment exam
3rd grade teacher recruitment exam

By

Published : Dec 14, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान के युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म हुआ. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को (3rd grade teacher recruitment exam) तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है. 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी.

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रीट भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. लेवल-1 के 21,000 और लेवल-2 के 27,000 कुल 48,000 पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई जाएगी.

पढ़ें.पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: चयनित अभ्यर्थियों को एक और मौका, 16 दिसंबर को करा सकते हैं सत्यापन

लेवल-1 कुल 21000 पद:

सामान्य शिक्षा 19,133
विशेष शिक्षा 1867

लेवल -2 कुल 27000 पद :

विषय सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा कुल पद
अंग्रेजी 7923 859 8782
हिंदी 2870 306 3176
विज्ञान-गणित 6708 727 7435
सामाजिक अध्ययन 4251 461 4712
संस्कृत 1637 171 1808
उर्दू 725 81 806
सिंधी 9 0 9
पंजाबी 244 28 272

फिलहाल बोर्ड की ओर से संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके आधार पर पात्र अभ्यर्थी एसएसओ आईडी पर लेवल-1 और लेवल-2 के विषयवार अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम की सूचना के लिए विस्तृत विज्ञापन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से पहले उपलब्ध करा दी जाएगी.

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details