जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश भर में बदमाशों के खिलाफ तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के दूसरे दिन 3696 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. 8900 पुलिसकर्मियों की 2353 टीमों ने अपराधियों के 7912 ठिकानों पर दबिश देकर 3696 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को अभियान की शुरुआत की गई थी. 2 दिन में 6568 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में कार्रवाई की गई. सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दिनों में कुल 6568 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 79 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. गुरुवार की कार्रवाई में 50 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें:धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 149 जगहों पर दबिश देकर 13 हार्डकोर समेत 83 अपराधी दबोचे
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक दूसरे दिन अजमेर रेंज में समग्र रूप से 466, कोटा रेंज में 540, सीकर रेंज में 142, जोधपुर रेंज में 97, बीकानेर रेंज में 302, जयपुर रेंज में 387, पाली रेंज में 222, भरतपुर रेंज में 303, बांसवाड़ा रेंज में 229, उदयपुर रेंज में 748, जयपुर आयुक्तालय में 212 और जोधपुर आयुक्तालय में 48 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है.